जितेन्द्र गौड़
रिपोर्ट दर्ज के महज 2 दिन में ही पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बून्दी, जिले के लाखेरी कस्बे में थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए लाखेरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के दो दिन में नाबालिग के साथ रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ कस्बे के सुभाष नगर चौराहे समीप रहने वाली बालिका के साथ 10 मार्च को पीड़िता का नजदीकी रिश्तेदार लड़की को घर से उठाकर ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया, इस संबंध में पीड़िता ने 14 जून को ही रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस इस मामले में दुष्कर्म आरोपी से पूछताछ कर रहीं हैं।