उधार का पैसा चुकता नहीं करने पर युवक को खूंटे से बांधकर पीटा
उधार नहीं चूकता करने को लेकर पेड़ से बंधा युवक
भरगामा अररिया
विषहरिया पट्टी गांव अंतर्गत तोनहा वार्ड संख्या 2 में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। घटना उधार का रुपैया चुकता नहीं करने को लेकर घटित होने की बात बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पेड़ से बंधे युवक को बचाने जब उसकी पत्नी पहुंची उसके साथ भी मारपीट कर किया गया। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि राष्ट्रीय सहारा अखबार नहीं करता है। इधर इस मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा भरगामा थाना में आवेदन देने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो के साथ जो तस्वीर सामने आई है। इसमें एक युवक को पेड़ से बांधकर कुछ लोग लाठी डंडा लिए हुए खड़े हैं। यह वीडियो तोनहा गांव का है। घटना शनिवार की संध्या बीते लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। वीडियो में युवक पेड़ से बना दिखाई दे रहा है उसे मोटे रास्ते से पेड़ में बांधा गया है। इधर भरगामा थाना में दिए अपने आवेदन में तोनहा वार्ड संख्या दो निवासी गणपत मंडल के 36 वर्षीय पुत्र विजेंद्र कुमार मंडल ने कहा है कि शनिवार को अपनी खेत में पार्ट वन करने के बाद अपनी पत्नी के साथ वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम जब हमलोग गांव के ही शीतल दास के घर के पास पहुंचे तो शीतल दास एवं उसके पुत्र मनीक दास ने हम लोगों के पास पहुंचे तथा उधार का पैसा को लेकर मेरे सर पर लोहे का रड से प्रहार कर दिया। इस क्रम मे दोनों ने मिलकर मेरे गले में रस्सी लगाकर खींचते हुए अपने घर ले गए और मोटे रस्सी से मुझे एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद पिता पुत्र के द्वारा मुझे जमकर पिटाई की। हालांकि स्थानीय लोग जुट गए उसके बाद पीड़ित को रास्ते से खोलकर बाहर निकाला।इधर पीड़ित के द्वारा भरगामा पुलिस को
आवेदन दिया गया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी युवक के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है।