संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली -शोर मचाने वाले दोपहिया वाहनों के साइलेंसर पर चला बुलडोजर; सांगली ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई
आजकल युवाओं मे खास कर कॉलेज के छात्र दोपहिया वाहन पर सवारी करते है लेकिन उस दोपहिया वाहन के सायलेन्सर की मॉडिफाई की जाती है ताकि बड़ी आवाज आ सके कंपनी वाहन बाजार मे लाती है तो उसका आवाज नियमों के अधीन रहता है लेकिन जैसे ही गाडी युवा चलना शुरू करते है तब बाहर के मैकेनिक द्वारा गाडी के सायलेन्सर मे तकनीकी बदलाव किये जाते है जो कि फिलहाल अपनी सेहत के लिये ठीक नहीं है । सांगली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे ही मॉडिफाई साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया गया जो कि एक सबक युवा वर्ग को मिल सके इस सायलेन्सर की आवाज से कई लोगों को बीमारियों का सामना करना पड रहा है । इस बारे मे हमारे संवाददाता ने सांगली ट्रैफिक पुलिस के अफसर मुकुंद कुलकर्णी जी से बात कि तो उन्होंने यह स्पष्ट किया कि ऐसी कारवाई हम भविष्य में भी करेंगे । अभी भी वक्त है जीने दो पहिया वाले चालक ने अपने सायलेन्सर बदले है वे जल्द ही कंपनी ने बनाए हुए सायलेन्सर लगवाये अन्यथा हमारे पुलिस कर्मी कार्रवाई करेंगे । इस पुरी सायलेन्सर कारवाई मे वाहन धारक से बडे पैमाने पर जुर्माना भी वसूला गया लगभग डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूल किया गया है। सत्तर वाहनों के सायलेन्सर निकाल कर यह कार्रवाई हुई ।


















Leave a Reply