संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
*नगर निगम के टाउन प्लानिंग विभाग के सहायक निदेशक के रूप में विक्रांत गायकवाड की नियुक्ति*
सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम के टाऊन प्लॅनिंग विभाग के सहायक निदेशक विनय झगडे का तबादला कोल्हापुर जिले में होने से रिक्त रहे पद पर अब विक्रांत गायकवाड जी की नियुक्ती आज हुई । आज ही विक्रांत जी ने इस पद का कार्यभार संभाला । आज उन्होने पद ग्रहण करते ही नगर निगम के आयुक्त तथा प्रशासन अधिकारी शुभम गुप्ता जी से मुलाकात की और तीनों शहरों के टाऊन प्लॅनिंग मे एक अच्छा बदलाव लाने तथा कार्यालयीन काम को और सरल बनाने नागरिकों को अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया । आज उनका स्वागत नगर निगम के टाऊन प्लॅनिंग विभाग मे बड़े उत्साह के साथ किया गया टाऊन प्लॅनिंग विभाग के नगर रचना अधिकारी आर व्ही काकडे जी ने उनको फुल प्रदान कर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर नगर रचना अधिकारी अण्णासाहेब मगदूम भोसले चेतन हडदरे महादेव पाटील सु श्री कोमल पाटील शाम गेजगे के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे । हमारे संवाददाता से बात करते हुए विक्रांत जी ने कहा कि अब आज कि बाद मेरे कार्यालय मे सब अधिकारी और कर्मचारी द्वारा नागरिकों को अच्छी सुविधाएं प्रदान करने पर जोर देंगे अब राज्य शासन के आदेश के अनुसार टाऊन प्लॅनिंग विभाग ऑनलाइन हो गया है किसी भी किंमत पर नये निर्माण के प्रस्ताव ऑफलाईन इनवॉर्ड नहीं होंगे तीनो शहरो के टॉऊन प्लॅनिंग के कार्यालय मे अधिक सरलता लाने पर मै प्रयास करने वाला हू और इस अवसर पर उन्होने मीडिया को भी धन्यवाद दिया अच्छे काम के लिये मीडिया का भी सहयोग हमे जरुरी है ।


















Leave a Reply