ब्यूरो चीफ पंकज कुमार (सुपौल बिहार)
चिमनी भट्ठा की काटी गई मिट्टी से बने गड्ढे में बकरी चराने गए दो बच्चों के डूबने से हुई मौत ।
मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के सदर प्रखंड सुपौल के सुखपुर गांव में कल से बकरी चढ़ाने गए दो बच्चे की लापता होने की खबर मिली। बताया जाता है कि सत्यम कुमार पिता लक्ष्मण महतो उम्र 10 वर्ष एवं सोनी कुमारी पिता मकसूदन राम उम्र 12 वर्ष सुखपुर वार्ड नं0-04 निवासी आम के बगीचा में बकरी चरा रहे थे सोनी कुमारी एवं सत्यम कुमार दोनों बाग में आम चुनने चले गये बताया जाता है कि उसी क्रम में बगल में पांच छह फीट गड्ढे थे जो चिमनी ईंट भट्ठों के लिये मिट्टी खोद कर निकाला गया था उसमें पानी भरा था आशंका जताई जाती है कि बच्चे उसके किनारे पहुंचे होंगे जिससे फिसलने से लड़का गहरे पानी में चला गया उसे बचाने के क्रम में लड़की भी गहरे पानी में चली गई जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई हालांकि किसी प्रकार का हो हल्ला या चीखने चिल्लाने की आवाज किसी ने नहीं सुना परिजनों द्वारा कल से खोजबीन जारी थी अपने गांव के अलावा अगल-बगल के पड़ोस गांव में भी खोजबीन की लेकिन कहीं किसी का पता नहीं चला वहां आम का पहरा देने वाले पहरेदार से भी पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हमने किसी को नहीं देखा जबकि आज उन्हीं के द्वारा बताया गया कि बच्चे गड्ढे में मृत पड़ा है परिजनों का आशंका है कि उनकी हत्या कर दी गई है पुलिस को सूचना मिलते ही पहुंच चुकी है पुलिस के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो सकेगा कि इसकी मौत डूबने से हुई या किसी के द्वारा डूबा दिया गया फिलहाल जो भी हो चिमनी मालिक की बड़ी लापरवाही नजर आती है
बाइट :- रामविलास कामत पिपरा विधानसभा के विधायक,

















Leave a Reply