विवेक पाण्डेय
10/06/2024
लखीमपुर खीरी
खीरी
चौकी जेलगेट का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसमे एक अति गरीब आदमी से चौकी जेल गेट पर तैनात चौकी प्रभारी सहित कांस्टेबल अंकेश और कांस्टेबल राहुल फोगाट ने न्यू भरवाने के नाम पर लिए 14000 हजार रुपए उसके बाद भी नही करवाया काम गरीब व्यक्ति परेशान होकर पहुंचा विधायक सदर योगेश वर्मा के पास शिकायत लेकर विधायक शिकायत सुनते ही एक्शन में आते हुए पहुंचे पुलिस अधीक्षक खीरी के पास घूसखोर चौकी प्रभारी और सिपाहियो पर कार्यवाही के लिए आनन फानन में कोतवाली सदर बुलाया गया गरीब पीड़ित पैसे वापस करवाने के लिए लेकिन सवाल यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इतनी ईमानदारी से काम करते है। और चौकी जेल गेट पर तैनात लोग गरीबों को भी नही बक्श रहे और कर रहे खुलेआम घूसखोरी।