संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
सी आर पी एफ जवानों को आज पुलिस प्रशासन ने किया अलविदा;मतदान से ले कर मत गिनती तक वोटिंग मशीन के स्ट्रांग रूम को रखा था सुरक्षित
लोकसभा चुनाव मे सुरक्षा की बड़ी अहम भूमिका निभाने वाले सी आर पी एफ जावांनो के नागपुर से आई प्लाटून को आज मिरज विभाग के डिप्टी पुलिस अफसर प्रणिल गिल्डा ने फूल देकर अलविदा किया । जब सांगली लोकसभा चुनाव हुए चार माई से लेकरं सात जून तक जहां वोटिंग मशीन रखे गये थे ऊस स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर नागपूर कि सी आर पी एफ जवानों की टीम बुलाई गई थी । इस प्लाटून के कमांडर पात्रे ने बड़े ही सतर्कता से सांगली पुलिस प्रशासन की मदद की पिछले दो दिन पहिले चुनाव आयोग ने आचार संहिता समाप्ति की घोषणा कर दी थी इसलिये आज इस प्लाटून को सांगली जिला पुलिस अधीक्षक संदीप जी घुगे के कहने पर और पुलिस और जिला प्रशासन कि और से आज मिरज रेल जंक्शन पर कमांडर पात्रे के साथ उनकी पुरी टीम को अलविदा किया गया । इस अवसर पर कमांडर पात्रे जी ने कहा कि सांगली जिला अधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी और जिला पुलिस प्रशासन के सभी कर्मचारी यो ने हमारी टीम को बडा सहयोग दिया वक्त पर खाने के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई इसलिये हम हमारी टीम कि और से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आभारी है । आज यह टीम मिरज जंक्शन से नागपुर के लिए रवाना हुई । इस अवसर पर मिरज विभाग के डिप्टी पुलिस अधिकारी प्रणिल जी ने कहा इस टीम कि वजह से हमारे प्रशासन को बडी सहायता मिली हमारा सुरक्षा का काम आसन हुवा । इस मोके पर महात्मा गांधी चौक के पुलिस अधिकारी सुधीर भालेराव उपस्थित थे