Advertisement

मिरज शहर में नकली नोट फैक्ट्री पर पुलिस का छापा ५० रुपये के फर्जी नोट के साथ लाखों का सामान बरामद

http://satyarath.com/

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से 

 
मिरज शहर में नकली नोट फैक्ट्री पर पुलिस का छापा ५० रुपये के फर्जी नोट के साथ लाखों का सामान बरामद

 

मिरज शहर मे आज एक ही खलबली मची जब मिरज शहर के शनिवार पेठ मे गणपती मंदिर नजदीक पुलिस ने नकली नोट बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी कि इस छापेमारी मे ५० के नोटों की छपाई हो रही थी । इस छापेमारी मे संदिग्ध आरोपी अहद महंमद अली शेख (उम्र ४४ शनिवार पेठ) इस शक्स को पुलिस ने हिरासत मे लिया है । और लगभग एक लाख नब्बे हजार रुपये की बनावट नोटा जप्त कर साथ मे छपाई के लिये लग्ने वाली मशीन ऐसा कुल मिलाकर तीन लाख नब्बे हजार का माल पुलिस ने जब्त किया है । इस घटना के बाद शहर मे एक ही खलबली मची है । इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने बताया कि सात तारीख को सांगली शहर पुलिस थाने से गुप्त वार्ता विभाग के पुलिस कर्मी संतोष गळवे और गौतम कांबळे पेट्रोलिंग पर थे तो उन्हे कोल्हापूर रस्ते पर आकाशवाणी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जो कि अधिक पूछताछ करने पर पचास के फर्जी नोट बाजार मे उतारने के लिये तैयारी मे था तभी पुलिस ने उसके पास से पचास के और नोट बरामद किये और तो और मिरज के एक घर मे यह नोट छापे जाने की खबर दि इस खबर से पुलिस अफसर संजय मोरे जी ने मिरज मे आज छापेमारी की तो छपाई करने वाली मशीन अलग अलग रंग की स्याही, लैमिनेटर मशीन लकडी का स्क्रीन प्रिंटिंग ट्रे, के साथ और अन्य वस्तुएं जब्त की साथ मे पचास रुपये नोट के अडतालीस बंडल भी शामिल थे । न्यायालय के सामने अहड शेख को हाजिर किया तो पाच दिन कि पुलिस हिरासत मिली है । इस पुरी कार्रवाई मे सहायक पुलिस निरीक्षक गोडे उप निरीक्षक पोवार, संतोष गळवे गौतम कांबळे, सचिन शिंदे, संदीप कुंभार योगेश सटाले आदी पुलिस कर्मियों ने सहयोग दिया

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!