संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
आज विश्व पर्यावरण दिवस है, कहीं पेड़ लगाये जा रहे है तो कहीं कटे जा रहे है; आइये पेड़ लगायें और वसुंधरा बचायें
पुरे विश्व मे आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है । मौसम विभाग अनुमान अनुसार अब कुछ दिनो मे मान्सून बारिश शुरू होगी । आज के दिन जिले मे विभिन्न सामाजिक संघटना ओ ने अपने तरीके से पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण से हाथ मिलाया है लेकिन कही जगह इसी पर्यावरण से पंगा लेनी कि बात भी हो रही है । आज पूरे विश्व ग्लोबल वार्मिंग के चपेट मे है । मौसम का अचानक से कोनसे भी प्रदेश मे बदलना यह ग्लोबल वार्मिंग की सूचना है । आज पूरे विश्व मे कई जगह ऐसी है जहां हरे भरे जंगल दिखाई देते थे लेकिन मनुष्य ने अपने स्वार्थ के कारण यह जंगल मानवी बस्ती मे परावर्तित कर दिये जिसके कारण आज जंगल का राजा शेर मानव कि बस्ती मे अपना शिकार ढूंढने निकल पड़ता है या कोई भी जंगली जानवर मनुष्य के रहिवास मे घूस जाता है । आज मिरज मे शहर के बीचो बीच जो बस स्थानक है वह खुले आम पेड़ पौधों कि कत्ल चल रही थी जो पेड हमे धुप मे छाव देते है । नैसर्गिक ऑक्सीजन देते है उसी पेड़ को काटा गया और कोई कुछ ना कर पाया । वही दुसरी तरफ मिरज के पुराने स्कुल न्यू इंग्लिश स्कुल के सभी पूर्व छात्रा ओ ने अपने समाज और प्रकृति के प्रति आदरभाव दिखाते हुए आज स्कूल के एरिया मे कई पेड़ पौधे लगाये । और तो और अन्य संस्थाओं ने भी आज पेड़ पौधे लगाये आज न्यु इंग्लिश स्कुल मे हुए इस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व छात्र डॉ विनोद परमशेट्टी, अतिश अग्रवाल, अजित पोतदार, डॉ संजय व्हावळ, मंदार वसगडेकर, प्रा शिवाजी धुळूबुळू, वाय सी कुलकर्णी, प्रभात हेटकाले, अंकुश कोळेकर, नंदकिशोर ओझा के साथ अन्य पूर्व छात्र बड़ी संख्या मे उपस्थित थे जबकि दूसरी तरफ पृथ्वी फाउंडेशन ने भी अपनी प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी खूब निभाई पृथ्वी फाउंडेशन के आनंद राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी और संस्था के सदस्यों ने पेड पौधे लगाये