क्षेत्र में वन माफियाओं ने परमिट की आड़ में उड़ाये कई दर्जन प्रतिबंधित पेड़।
बाराबंकी सिरौली गौसपुर क्षेत्र में वन माफियाओं का आतंक जारी वन विभाग के दरोगा व मुन्शी की मिली भगत से लगातार प्रतिबंधित पेड़ों पर चल रहा है आरा कोई ठोस कार्यवाही ना होने से वन माफियाओं के हौंसले बुलंद।
आपको बता दें कि नसीमापुर में वन माफियाओं ने काटे प्रतिबंधित जामुन के पेंड़,तो वहीं टुटरू मरौचा गांव में वन माफियाओं ने काटे 3 गूलर आदि के पेड़, वहीं तासीपुर में वन माफियाओं ने काटा गूलर का पेड़,वहीं कस्बा बदोसरांय रसूलपुर में कटे नीम व आम के पेंड़।वहीं हजरतपुर में कई दर्जन गूलर व नीम आम के कटे पेंड़।
वहीं ददरौली भवानी पुर में कटे करीब 26 सागौन के पेंड़,एक हफ्ते के अंदर वन माफियाओं ने उड़ाई कई दर्जन पेंड़ कार्यवाही सिफर जबसे वन विभाग में दरोगा तुषार की हुई है तैनाती तबसे लगातार हरियाली पर चल रहा है आरा जिम्मेदार मौन आखिर क्यों।कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस पर भी उठ रहे हैं प्रश्न चिह्न।