Advertisement

सुपौल-एस0 एस0 बी0 सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी ने ड्यूटि के दौरान एक लाख सतासी हज़ार पांच सौ अवैध भारतीय रुपयों के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

http://satyarath.com/

* एस0 एस0 बी0  सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी ने ड्यूटि के दौरान  एक लाख  सतासी हज़ार पांच सौ अवैध भारतीय रुपयों  के साथ  एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

  संवादाता दिव्यांशु शेखर सुपौल:-
दिनांक 03/06/2024 को करीब 1210 बजे ओ. पी. ड्यूटि के दौरान एस. एस. बी. 45वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर एक लाख  सतासी  हज़ार पांच सौ अवैध भारतीय रुपयों  के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार *
जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट, श्री गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 198/4 के पास भारत-नेपाल जाने-आने  का एक पारंपरिक मार्ग है जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है । इस रास्ते पर एस एस बी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी का एक पोस्ट है जिस पर 24 घंटे ड्यूटि तैनात रहती है । इस रास्ते आने जाने वालों की चेकिंग पोस्ट पर तैनात कार्मिकों द्वारा करने के पश्चात आने-जाने की अनुमति दी जाती है । इस क्रम में आज एक व्यक्ति जो भारत से  नेपाल मोटरसाइकल पर  जा रहा था  उसे  स. उ. नि. यशपाल खजूरिया तथा अन्य 02 कार्मिकों के दल  द्वारा रोककर पूछताछ साथ विधि पूर्वक तलाशी की गयी । तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से  एक लाख  सतासी हज़ार पांच सौ अवैध भारतीय रूपये  (500 X 375=1,87,500/-) पाये गए जिनका कोई भी वैध दस्तावेज़ उक्त व्यक्ति के पास नहीं था । चूंकि भारतीय रिजर्व बैंक की पॉलिसी के अनुसार भारतीय रुपयों की इतनी मात्रा मे नेपाल ले जाना अवैध है  फलतः व्यक्ति के पास से प्राप्त हुए रुपयों को जब्त किया गया । हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान मो. अक्मल हुसैन, उम्र-61वर्ष,   पिता- अब्दुल गफ़ूर, वार्ड-2 ग्राम-बेला, थाना-बसमतिया, अररिया, बिहार के रूप में की गयी । आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त रुपयों, मोटरसाइकल संख्या BR 38R 4525 तथा हिरासत में लिए गए व्यक्ति को सीमा शुल्क विभाग, भीमनगर, सुपौल के  सुपुर्द किया गया ।
https://satyarath.com/
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!