उत्तर गोवा मे भूतपूर्व केंद्रीय कानूनमंत्री इव्हीएम मशीन का शिकार?
फोंडा ( प्रतिनिधी
)उत्तर गोवा लोकसभा क्षेत्र मे भूतपूर्व केंद्रीय कानूनमंत्री तथा गोवा उपमुख्यमंत्री अॅड. रमाकांत खलप मैदान मे उतरे थे |उनके सामने अन्य उमेदवार टिकनेवाले नही थे |फिर भी मतगणना मे उनकी हार दिखाई गयी |तब उत्तर गोवा लोगो को इस निकाल का? शक होने लगा है |लोगोने उमेदवार खलप को वोट दिया था पर वह वोट भाजप उमेदवार को दिखाये गये है |इस वजह से उत्तर गोवा मे दुख जताया जा रहा है |बीस साल से इस क्षेत्र के लोग मुश्किल जिंदगी जी रहे है |इस वजह से परीवर्तन के लिये वोट दिया था |भाजप उमेदवार के विरोध मे वोट के लिये पैसे बाटने के व्हीडीओ चुनाव आयोग को दिखाऐ थे |पर चुनाव आयोग ने कुछ कारवाई की नही |उपरसे जहाँ वोट मशीन रखे थे, वहा दुसरे वोट मशीन रख कर चुनाव का नतीजा बदल दिया |


















Leave a Reply