जितेन्द्र गौड़
देश में मोदी सरकार बने ऐसी कामना महिलाओं ने संगीत के माध्यम से की
बून्दी, लाखेरी – भाजपा महिला मोर्चा मण्डल द्वारा सोमवार को विजय गेट समीप गुरूद्वारा में संगीत का आयोजन कर भाजपा के विजय की कामना की। शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष राधिका सोनी ने बताया कि भारत में भाजपा की विजय एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की विजय कामना के लिए भजन संगीत का आयोजन किया, और प्रचंड बहुमत के साथ पुनः सरकार बने ऐसी मंगलकामनाए की। सोनी ने बताया कि की कई न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल में भी देश में एनडीए की सरकार बनने की सांकेतिक आकंड़े बताएं गए हैं।कार्यक्रम में महिला मोर्चा की अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। महामंत्री संध्या वैष्णव ने बताया कि मंगलवार 4 जून को प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बना रहे हैं, ऐसी हम सभी भाजपा महिला कार्यकताओं को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, क्योंकि देश की जनता ने सरकार की अनेकों देशहित की योजनाओं पर विश्वास जताकर मतदान किया है, और मंगलवार को एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने पर उत्साह मनाया जाएगा। इस दौरान कृष्णा सैनी, प्रीतम कौर, हेमलता, ज्योति, ममता, कविता, नीतू, मामूली, विमला, संजू आदि महिलाएं उपस्थित रही।