संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
सांगली लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटील की बढ़त बरकरार; कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
सांगली लोकसभा सीट पर इस चुनाव मे कांग्रेस पार्टी से बगावत करने वाले निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटील ने वोटों की गिनती में शुरुआत से ही बढ़त बनानी शुरू कर निर्दलीय उम्मीदवार विशाल, जो के काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्व डॉ वसंत दादा पाटील जी के पोते हैं, इस लोकसभा चुनाव में सहानुभूति की भारी लहर थी। इस बार सांगली लोकसभा चुनाव में कड़े मुकाबले में सांगली जिले के वर्तमान भाजपा सांसद संजय पाटिल और महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार पै चंद्रहार पाटिल को हर राउंड में वोटों से हराकर एक बार फिर दिखाया है कि सांगली जिला कांग्रेस का गढ़ है। मतदान के बाद एग्जिट पोल के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटिल के निर्वाचित होने की भविष्यवाणी की गई थी, इसलिए अंतिम सूचना से लेकर 14वें राउंड के अंत तक कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था 60,000 से ज्यादा वोटों से आगे. आज निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटिल की जीत तय मानी जा रही है, इस जीत से जिले में कांग्रेस पार्टी रिचार्ज हो गई है और भाजपा उम्मीदवार संजय पाटिल को ‘विशाल’ झटका लगा है । आज सांगली मे उनके भाई पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतीक पाटील जी ने सब कार्यकर्ता और मतदाता ओ को बधाई दी । विशाल समर्थकों ने जिले मे जगह जगह रैली निकाली पटाखे भी फोड़े सांगली मे कांग्रेस भवन मे भी कांग्रेस कार्यकर्ता ओ ने जल्लोष किया सामाजिक कार्यकर्ता और विशाल पाटील समर्थक सतीश साखळकर जी ने अपने कार्यकर्ता ओ के साथ विशाल पाटील के परिवार वालो को बधाई दि ।