कागज के नाव बनाकर, पणजी स्मार्ट सिटी काम का बनाया मजाक.
फोंडा (अजय जल्मी )
गोवा राज्य की राजधानी पणजी शहर है! इस वजह से पुरे गोवा के लोग इस शहर मे आते जाते रहते है |पर अब पणजी शहर बडी मुश्किल मे फँसी है, ऐसा माहौल बना है |इस पर गोवा राज्य की सामाजिक नेता तारा केरकर ने पणजी के आझाद मैदान पर पत्रकार परिषद लि |इस वक्त उन्होने कहाँ की, सात साल पहले पणजी स्मार्ट सिटी काम करने के लिये पैसा भेजा था |पर वह पैसा ठेकेदार और अफसर लोगोने खाया |बाद मे दोन साल पहले वापस काम शुरू हुआ |पर आजतक काम पुरा हुआ नही है |काम करने के लिये जो सामान इस्तेमाल किया गया, वह किसी काम का नही, ऐसा सामने आया था |अब गोवा के मंत्री हे काम ९० टक्का पुरा होने का दावा कर रहे है |पर ८० टक्का काम हुआ नही है |इस वजह से पणजी शहर बारीश मे डुबनेवाला है |इस वजह से कागज के नाव बनाये है |पणजी शहर मे नाव चलाने के लिये मच्छीमंत्री नीळकंठ हळर्णकर से पुछा, तो उन्होने समंती दी है |बारीष मे पणजी शहर मे इसकाही इस्तेमाल करना पडेगा |

















Leave a Reply