प्रतापगढ़ के दलोट में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
घुस लेते पटवारी रंगेहाथों ट्रेप
अर्पित जोशी रिपोर्ट
अरनोद -4,000 रुपये की रिश्वत लेते धराया पटवारी, सीमा ज्ञान एवं जमीन नापने की एवज में मांगी रिश्वत, निनोर पटवारी मदनलाल ने दो किस्तों में लिए रुपए, फरियादी पहली किस्त के रूप में दे चुका था 4,000 रुपये, पटवारी के कब्जे से 46,000 की नगदी भी बरामद