Advertisement

फोंडा-काणकोण रवींद्र भवन जल्द शुरू होने की संभावना

http://satyarath.com/

काणकोण रवींद्र भवन जल्द शुरू होने की संभावना

फोंडा ( अजय जल्मी )

गोवा का काणकोण जिला बहोत पुराने खयाल का माना जाता है |इस इलाके के लोग आज भी दूर दूर तक चलके जाते है |बस और अन्य साधन न होने के कारण कई बार बीमार इंसान वही दम तोडते नजर आये है |इस जिले मे गायक, वादक, नाट्य कलाकार बडी संख्या मे है |पर कला पेश करने का कोई जरीया नही था |इस वजह से लोग रवींद्र भवन की मांग कर रहे थे |काणकोण प्रत्यार्शी रमेश तवडकर ने कोशीश करके रवींद्र भवन काम की फाईल मंजूर करवाके काम शुरू करावी थी |इसका शिलान्यास भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. मनोहर पर्रिकर की मौजुदगी मे हुआ था |सभापती रमेश तवडकर ने इस काम की जाकर पेहरवी की है |हे काम लगभग पुरा हो चुका है |जल्द ही रवींद्र भवन शुरू होने की संभावना है, इस वजह से जिले के कलाकार खुश हो गये है य|

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!