संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
ऐतिहासिक भाषा मोडी का ज्ञान वर्ग का संस्कार भारती और आकाश दीप नेत्रालय कि और से आयोजन
पुराणे जमाने से चली आई मोदी भाषा अब वर्तमान काल मे कही इस्तेमाल नहीं होती लेकिन कई जगह पुराने घरों मे आज भी कई ऐतिहासिक कागज पाये जाते है जिसमे मोदी भाषा का प्रयोग किया गया है । आज कल यह भाषा का ज्ञान आम तोर पर किसी व्यक्ती को नही रहता इसी को ध्यान रखते हुवे संस्कार भारती मिरज महानगर और आकाश दीप नेत्रालय कि और से खास मोडी भाषा का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इतिहास के संशोधक और मोडी भाषा को पहचान ने वाले अभ्यासक मानसिंगराव कुमठेकर और स्वरा ओंकार मराठे जो कि इस ज्ञान वर्ग मे मोडी भाषा सिखाएंगे । यह वर्ग १० जून से १५ जून तक मिरज शहर मी स्थित ज्युबिली कन्या स्कुल मे होगे । बारह साल के ऊपर के व्यक्ती इस वर्ग मे भाग ले सकते है । इस वर्ग मे ऐतिहासीक कागजात, पुराने जात प्रमाण पत्र प्रशासन और कायदा कानून के कागजात पढाई आदी का ज्ञान इस वर्ग मे ले सकते है । और तो और इस वर्ग के बाद आप इस मोडी भाषा मे अपना करियर भी कर सकेंगे इस वर्ग मे सहभाग लेने के लिए संस्कार भारती कि मिरज महानगर अध्यक्षा श्रीमती राजश्री शिखरेजी से संपर्क कर सकते है । इस वर्ग के लिये ५० तक हि सीमित सीट्स है इसलिये जल्द से जल्द संपर्क करे ऐसा आवेदन श्रीमती राजश्री शिखरे जी ने किया है