ए डी स्वास्थ्य विभाग अयोध्या मंण्डल एस पी सिंह इमरजेंसी ओ पी डी, तथा सी एच सी के प्रसव कक्ष लेबर रुम आदि का निरीक्षण किया
यश प्रताप सिंह
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
ए डी स्वास्थ्य विभाग अयोध्या मंण्डल एस पी सिंह ने संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर व सी एच सी सिरौलीगौसपुर का औचक निरीक्षण कर आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि ए डी स्वास्थ्य विभाग अयोध्या ने सर्ब प्रथम संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की इमरजेंसी ओ पी डी, तथा सी एच सी के प्रसव कक्ष लेबर रुम आदि का निरीक्षण किया एंव मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में हीट वेव स्ट्रोक से बचाव हेतु वार्ड का मुद्दा पत्रकारों ने उठाया। जिस पर ए डी ने सी एम एस डाक्टर नीलम गुप्ता को हीट स्ट्रोक वेव से बचाव हेतु ए सी रहित वार्ड दो दिनों में तैयार करवा कर चालू कराने के निर्देश दिए वहीं सी एम एस डाक्टर नीलम गुप्ता ने स्टाफ नर्सों की कमी का दुखडा ए डी को सुनाया।सी एच सी के लेबर रुम वार्ड आदि का निरीक्षण कर स्टाफ नर्श व सिस्टरों को साफ सफाई के साथ ही साथ स्माईल आस पास न आवे फिनायल से धुलाई के निर्देश दिए।इस मौके पर अधीक्षक डाक्टर नीरज वर्मा, डाक्टर एम के गुप्ता, डाक्टर ए के प्रियदर्शी, डाक्टर इकबाल, डाक्टर देवेन्द्र सिंह, आंख के सर्जन डाक्टर हसन सलीम, डाक्टर गौरव कृष्ण डाक्टर ए के सिन्हा आदि मौजूद रहे।