लखमा खेड़ी फटें पर हादसा बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर महिला की दर्दनाक मौत
नीमच से भावेश खेराना की रिपोर्ट
नीमच=नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के वाहन से दलोदा के निकट लखमा खेड़ी फटें पर एक्सीडेंट हो गया जिसमें प्रेम बाई पति बाबू दास बेरागी 35 वर्ष बडवन मृतक एवं पति बाबू दास पिता विष्णु दास बेरागी 40 वर्ष निवासी बडवन प्रवेश पिता बाबू दास बेरागी 2 वर्ष व वंशिका पिता बाबू दास बैरागी 9 वर्ष बडवन से लखमा खेड़ी मौसर में जा रहे थे लखमा खेड़ी फटें पर बाइक को नीमच विधायक की गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमें महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई और सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए पहुंचाया ओर घायलों को जिला अस्पताल मंदसौर भेजा वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा कराया बताया जा रहा है कि दिलीप सिंह परिहार अपने परिवार के साथ स्वास्थ्य चेक अप के लिए इनदोर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ उन्हें नागदा पहुंचते समय इसकी सूचना मिली सुचना मिलते ही वहा पहुंचे और मृतक के परिजनों से बात की घटना शुक्रवार सुबह 7:30बजे की दलोदा थाना क्षेत्र के लखमा खेड़ी फटें की बताई जा रही है।