लोकसभा चुनाव पंजाब स्पेशल :
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब में सभी राजनीतिक दलों द्वारा जोरदार प्रचार किया जा रहा है। राज्य में चुनाव आखिरी चरण 1 जून को होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज भाजपा नेताओं द्वारा पंजाब में विभिन्न स्थानों पर रैलियों को संबोधित किया जा रहा है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की और से अरविंद केजरीवाल कमर कसे हुए हैं। कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुईं है। सुखबीर सिंह बादल और विक्रम सिंह मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के मुख्य स्टार प्रचारक हैं । पंजाब में इस बार पहली बार चौतरफा मुकाबला देखने को मिल रहा है — सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने अपने पक्ष में जीत के दावे किए जा रहे हैं। मुकाबला कांटे का होता हुआ दिखाई दे रहा है और परिणाम किसी के भी पक्ष में जा सकते हैं।