दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
सड़क मार्ग का डामरीकरण नही होने से राहगीर परेशान….
दौसा के सिकराय से खबर
ग्राम पंचायत अचलपुरा से सरुंडला गांव को बनने वाली मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत अचलपुरा से सरुण्डला बड़ा वास भैरू मंदिर के सड़क मार्ग कार्य तिथि के एक वर्ष बाद भी नही होने से राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जबकि सड़क मार्ग की गारंटी अवधि से एक वर्ष बिना बने ही समाप्त हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारियो को अनदेखी के चलते कार्य के पूर्ण होने की तिथि जून 23 के एक वर्ष निकल जाने के बाद भी मार्ग में डामरीकरण नही होने से रास्ते में जगह जगह रोड़े पत्थर बिखरे पड़े हैं जिनमे रोजाना वाहन चालक चोटिल होते रहते हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने शीघ्र कार्य करवाने की मांग की है।