• चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों से लोगो का हाल – बेहाल।
(कौधियारा प्रयागराज ) दिनों सूर्य देवता ने अपनी किरणों का प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम विभाग के आंकड़ों को देखा जाए तो दिन में न्यूनतम तापमान करीब 28 डिग्री व अधिकतम तापमान 48 डिग्री रहा।सुबह करीब 8 बजे के बाद ही सूर्य देवता अपनी प्रचंड किरणों का तांडव दिखाना शुरू कर देते हैं। जिसके चलते दोपहर के समय लोगों ने जहां अपने घरों व कार्यालयों से निकलना तक बंद कर दिया है, वहीं स्कूल-कॉलेजों में जाने वाले युवा व युवतियों की दोपहर के समय छुट्टी होने के कारण व अन्य वाहन चालक भी गर्मी से बचने के लिए अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर आते-जाते दिखाई दे रहे हैं।वहीं दोपहर के समय लू भी चलने लगी हैं। चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों से लोगों का हाल-बेहाल हो गया है बाजारों में भी खरीदारी करने के लिए आने वाले लोग गर्मी से बचने के लिए अपने शरीर को ढककर चलना ही उचित समझ रहे हैं। लोग अपने घरों से छोटे बच्चों को भी नहीं निकलने दे रहे हैं वहीं गर्मी के चलते सामान्य अस्पताल की ओपीडी मे भी बढोतरी होती जा रही है। उल्टी, दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। सामान्य अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद बैक्टीरिया सक्रिय हो जाते हैं। जिसके कारण बीमारियां बढ़ने लग जाती हैं गर्मी से बचने के लिए लोगों को दोपहर के समय घरों से निकलने से परहेज करना चाहिए। अगर किसी कारण वश बाहर निकलना भी पड़े तो पूरी तरह से शरीर को ढक कर ही बाहर निकलना चाहिए, ताकि एकदम से व्यक्ति सीधा धूप के संपर्क में न आए। वहीं पानी का भी जमकर प्रयोग करना चाहिए, ताकि शरीर से निकलने वाले पसीने के कारण शरीर में पानी की कमी न हो।