सोनभद्र ,सपा नेता अतुल प्रधान का नगवां के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,
नगवां युवजन सभा के अध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत,
सोनभद्र सपा नेता व विधायक सरधना अतुल प्रधान का नगवां में आगमन पर सपा युवजन सभा के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया सपा नेता का काफिला राबर्ट्सगंज से नगवां के माची में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जा रहा था इसकी भनक लगते ही सपा कार्यकर्ताओं का नगवां ब्लॉक स्थित सत्यनारायण मौर्य के आवास पर भिड़ जुटनी शुरू हो गई जैसे ही काफिला नगवां ब्लॉक पर आया कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव अतुल प्रधान जिंदाबाद के नारों से स्वागत किया कुछ देर सपा नेताओं से मुलाकात के बाद अतुल प्रधान का काफिला माची के लिए रवाना हो गया जहां बड़ी संख्या में लोग अतुल प्रधान के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
अतुल प्रधान माची में सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और छोटेलाल सिंह खरवार के लिए वोट मांगेंगे।
इस अवसर पर सपा नेता अर्जुन यादव, लक्ष्मण चंदरबंशी, राजमनी यादव, दशरथ यादव, भीम यादव, सतवंत यादव, अशोक जयसवाल बबलू यादव आदि लोग मौजूद रहे।