क्या दिल्ली में इंडिया गंठबंधन भाजपा को चुनौती दे पाएंगा:
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के अंतर्गत दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है और दूसरी और इंडी एलाइंस के आधीन आम आदमी पार्टी — कांग्रेस गंठबंधन बीजेपी को चुनौती देने चुनावी मैदान में उतरेंगे। राजधानी दिल्ली में लोकसभा की कुछ सात सीटें हैं और भाजपा ने पिछले दोनों लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। परन्तु इस बार आप और कांग्रेस इकट्ठा भाजपा को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रही है और उन्हें लगता है कि इस मुद्दे पर उनको आमजन की सहानुभूति मिलेगी। दूसरी तरफ राहुल गांधी और तमाम कांग्रेस नेता मंहगाई – बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरने में लगे हैं। भाजपा द्वारा स्वाति मालीवाल पिटाई मुद्दे और भ्रष्टाचार को लेकर आप पर पलटवार किया जा रहा है। दिल्ली का मतदाता अभी चुप्पी साधे हुए हैं इसलिए नतीजा किस और जाएगा इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। जमीनी स्तर पर यदि आंकलन किया जाए तो भारतीय जनता पार्टी को अभी बढ़त है लेकिन विपक्ष द्वारा इस बार अच्छी चुनौती दी जा रही है।