दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
वाह रे पंजाब पुलिस: पठानकोट में आपस मे भिड़े एस एच ओ और एएसआई, घायल मुलाजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया
पंजाब के पठानकोट मे दो पुलिस अधिकारियों के बीच मार-पीट की बड़ी घटना हुई बताया जा रहा है कि एस एच ओ ने ए एस आई पर हमला करके घायल किया घायल एएसआई अस्पताल मे भर्ती कराया गया किसी न किसी काम को लेकर पंजाब पुलिस हमेशा सुर्खियों मे रहतीं हैं इस बार पुलिस विभाग अधिकारियों के बीच मार-पीट मामला सामने आया पठानकोट थाना नरोट जैमल सिंह ने अपने अधिन तैनात एएसआई मारपीट की गई एएसआई को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार चल रहा है