“पठानकोट” स्थित ढ़ाकी रोड़ फ्लाईओवर के निर्माणकार्य में लगातार हो रही देरी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर अक्सर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है, यही मार्ग आगे जालंधर और जम्मू हाईवे से जुड़ता है। बता दें कि फ्लाईओवर कैंट रेलवे स्टेशन रेल फाटक के ऊपर से निकलेगा। निर्माण कार्य के लगातार विलंब के चलते और रेलवे फाटक बंद होने पर अक्सर लंबा जाम लगा रहता है — जिससे सब्जी मंडी और शहर की तरफ़ जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। इलाका वासियों द्वारा प्रशासन से अपील है कि इस निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाया जाए।