स्पेशल रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
लोकसभा चुनाव के नतीजे आज हमारे समक्ष हैं। मोटे तौर पर तय माना जा रहा है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हालांकि इस बार भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल नही कर पाई है परंतु सबसे बड़ा राजनीतिक दल आज भी भारतीय जनता पार्टी ही है। जहां तक पंजाब की बात करें तो यहां पर भाजपा अपना खाता भी नही खोल पाई है। कांग्रेस को सात, आप को तीन, शिरोमणि अकाली दल को एक सीट मिली है, दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। खडूर साहिब सीट से अमृतपाल सिंह जिन पर एनएसए लगाया गया था, अभी असाम डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं — जेल में बंद रहते हुए ही बतौर निर्दलीय उम्मीदवार बड़े अंतर से चुनाव जीते हैं। राज्य में इस बार सभी मुख्य राजनीतिक दल अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरे थे — मुकाबला चौतरफा और कुछ जगह पांच कोनिए भी रहा। इन चुनावों में निश्चित तौर पर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और आम आदमी पार्टी को कहीं न कहीं नुक़सान ही हुआ है।