संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
मान्सून पूर्व मिरज शहर के ख्वाजा बस्ती के नाले हुए साफ; नागरिकों द्वारा नये आयुक्त शुभम गुप्ता को दि गई बधाई
सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम क्षेत्र के मिरज शहर मे आयुक्त शुभम गुप्ता ने खास मान्सून पूर्व ब्योरा लिया । मिरज शहर के २० नंबर वार्ड के ख्वाजा वस्ती इलाखे मे आयुक्त शुभम गुप्ता जी ने नगर निगम के मिरज कार्यालय के शहर नियोजन विभाग के अभियंता रवी भिंगारदिवे, अनुरेखक संजय कांबळे स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रवींद्र ताटे आदी अधिकारियों के साथ इस क्षेत्र का दौरा किया । मिरज वार्ड क्रमांक 20 के खाजा बस्ती क्षेत्र में कई दिनों से नाली संकीर्ण होने के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही थी, नागरिकों द्वारा बार-बार उक्त नाली की सफाई कराने की मांग की जा रही थी.। आयुक्त शुभम गुप्ता ने सतवार नाले पर समस्याग्रस्त पाइपों को हटाने, नाले की सफाई करने एवं सतवार नाले को खोलने के संबंध में निर्देश दिये थे। अतिरिक्त आयुक्त रविकांत अडसुल, उपायुक्त वैभव साबले के मार्गदर्शन में सहा आयुक्त अनीस मुल्ला, डॉ. रवींद्र ताटे, शहरी नियोजन विभाग से संजय कांबले, रवि भिगारदेव ने नाले की सफाई का अभियान चलाकर अतिक्रमण साफ किया ।