न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
राजस्थान में चल रहा भीषण गर्मी का दौर अगले कुछ दिन और जारी रहने की आशंका है। कल से राज्य के 22 जिलों में अगले तीन दिन के लिए लू (गर्मी) का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों ने इस दौरान राज्य के कुछ जगहों पर तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के भी ऊपर जाने की आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है भीषण गर्मी के इस दौर से फिलहाल एक सप्ताह राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। राजधानी जयपुर में भी पारा 47 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है। राज्य में बुधवार को बाड़मेर में पारा 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया,जो राजस्थान में इस सीजन का सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ। यहां दिन में जबरदस्त गर्मी रही और तेज लू चली। इधर,फलोदी 47.8, फतेहपुर 47.6, चूरू 47.4, जालोर-जैसलमेर 47.2 और वनस्थली (निवाई) 47.1 डिग्री सेल्सियस के साथ खूब तपे। फलोदी, जोधपुर, बाड़मेर, सीकर, पिलानी, जैसलमेर, चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ऊपर दर्ज हुआ। करौली, हनुमानगढ़, डूंगरपुर,बारां,गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, चित्तौडग़ढ़, कोटा, सीकर और पिलानी में कल दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। राज्य में अब दिन के साथ रात में भी हीटवेव चलने लगी है। रात में जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, जालोर, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर रहने लगा है। कई शहरों में तो रात 11-12 बजे तक हवा गर्म चलती है।
आज इन जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट
रेड अलर्ट:- अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर पाली। ऑरेंज अलर्ट:- जालोर, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, झालावाड़, दौसा, बूंदी, बारां
24, 25, और 26 मई को इन जिलों में गर्मी का अलर्ट
रेड अलर्ट:- अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर व पाली है।
ऑरेंट अलर्ट:- जालोर, झालावाड़, भीलवाड़ा और अजमेर है।
सत्यार्थ न्यूज की तरफ से चलाई जा रही ऑनलाइन DRAWING COMPETITION DRAW YOUR WORLD में आप भी भाग ले सकते हैआज ही करे अपना रजिस्ट्रेशन ओर करवाये प्रतियोगिता बिलकुल फ्री है प्रतियोगिता में आयु सीमा निर्धारित है 05 से 15 YEAR प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को आकर्षक गिफ्ट हैपर दिया जाएगा नीचे दी गई लिंक को ओपन करके अपना फ्रॉम सबमिट करें या सम्पर्क करें
????8005946235मनोज माहेश्वरी
????90792 48960रमाकान्त झंवर