राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है।
घटना खानपुर थाना क्षेत्र के हांसोपुर गांव का है जहां ऑटो की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृत युवक की पहचान रेवड़ा गांव के रामचंद्र पासवान के 27 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गई है। घटना को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा। इसके बाद उग्र भीड़ ने रेवड़ा चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और आगजनी की। लोग ऑटो चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग कर रहे थे। घटना बुधवार की सुबह करीब 9 बजे समस्तीपुर-बाघोपुर पथ पर हांसोपुर गांव के समीप हुई है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मनोज अपनी बाइक से गुदारघाट से गांव की ओर आ रहा था। इसी दौरान समस्तीपुर से बल्लीपुर की ओर जा रही एक ऑटो से उसकी बाइक टकरा गई। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। ऑटो चालक के फरार हो जाने के कारण लोगों का आक्रोश फुट पड़ा। लोगों ने सड़क को जाम कर दिया जिससे आवागमन बाधित हो गई। हालांकि घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त करा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।