न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
मूक बदीर बालिका को घर के पास ही जिंदा जलाया: मौत के 11 दिन बाद आरोपी पकड़ से दूर ,कार्रवाई को लेकर सौपा ज्ञापन
टोडाभीम ग्राम दादनपुर में रहने वाली मूक बदीर बालिका जलने के मामले में लोगों का आक्रोश अभी थमा नहीं है।11 दिन बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। परिजनों ने बालिका का आज अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों से पकड़ने के लिए डीएसपी मुरारी लाल मीणा को ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन के माध्यम से मृतका के पिता ने बताया कि 11 मई 2024 को अज्ञात बदमाश व्यक्तियों ने उसकी पुत्री को आग लगाकर जिंदा जला दिया। जली हुई अवस्था में घर से दूर छोड़कर चले गए। जली हुई अवस्था में बालिका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान बालिका ने सोमवार को जयपुर के SMS अस्पताल जयपुर में दम तोड़ दिया। उक्त घटना को लेकर बालिका के पिता द्वारा हिंडौन सिटी के नई मंडी पुलिस थाने में 11 मई 2024 को एक मामला दर्ज करवाया गया। 11 दिन बाद भी मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।