क्या हरभजन सिंह भाजपा में शामिल होने वाले हैं :
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
भारतीय क्रिकेट टीम के महान फिरकी गेंदबाज और मौजूदा समय आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह को लेकर राजनितिक गलियारों में चर्चा है कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि जब अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में जेल भेजा गया तो उस दौरान पार्टी द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में किए गए रोष प्रदर्शनों के दौरान हरभजन नदारद रहे। जब उनसे इस बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रोष प्रदर्शन संबंधी पार्टी की और से किसी ने उनको सुचित नही किया था। इसके अलावा अभी तक आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उनकी चुप्पी से कई सवाल खड़े होते हैं। अभी सुप्रीम कोर्ट द्वारा केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार हेतु बेल दी है इस दौरान पार्टी के सीनियर लीडर्स उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं परन्तु हरभजन सिंह पार्टी की गतिविधियों से लगातार दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या हरभजन भाजपा का साथ जाने वाले हैं — क्योंकि यदि वे भाजपा में शामिल होते हैं तो निसंदेह पंजाब में भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा और आने वाले समय में हरभजन सिंह भाजपा के मुख्यमंत्री फेस हो सकते हैं।


















Leave a Reply