अजय कुमार सिंह
ब्यूरो प्रमुख सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी
बाराबंकी
रुपयों के लिए नाती ने किया नानी का कत्ल
बुजुर्ग दंपती की हत्या उनके ही नाती ने पैसों की खातिर ईंट से कूच कर की थी। हत्याकांड का यह चौंकाने वाला खुलासा करते हुए पुलिस ने दंपती की हत्या के आरोप में अलीगढ़ निवासी नाती को गिरफ्तार कर उसके पास से मकान से लूटी गई नकदी व जेवर भी बरामद किया है। पुलिस को आरोपी के पास से वह ईंट भी मिली, जिससे उसने नाना नानी का सिर कुचलकर हत्या की थी। इससे दंपती का पूरा परिवार सन्न रह गया।हरियाणा प्रांत के फरीदाबाद जिले के थाना शारन के जवाहर कॉलोनी के मूल निवासी माजिद हुसैन वारसी (65) व उनकी पत्नी मशर्रत जहां (62) देवा की दरगाह के मुरीद थे। करीब सात माह पहले वह फरीदाबाद का मकान 55 लाख रुपये में बेचकर देवा आ गए थे। यहां वह लालापुर में एक मकान खरीदकर रहने लगे थे। इनके चार बेटों में तीन आरिफ, जावेद और नावेद दिल्ली में तो एक पुत्र परवेज फरीदाबाद में रहता है। जबकि बेटी तबस्सुम अलीगढ़ में ब्याही है। बीते 11 मई को बंद पड़े मकान ने बदबू आने के बाद पुलिस ने ताला तोड़कर उनके सड़े हुए शव बरामद किए थे।
इस मामले में जांच में जुटी पुलिस ने अलीगढ़ जिले के क्वारसी थाना क्षेत्र के निवासी साहिल वारसी को गिरफ्तार कर सख्ती के साथ पूछताछ की ।तो उसने नाना-नानी की हत्या करने की बात कबूल की। दरअसल, साहिल की आदतों के कारण नाना माजिद हुसैन के कहने पर उसके पिता ने अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था। इस कारण जेवह पत्नी के साथ अपनी ससुराल में रह कर मजदूरी करता था। उसे व्यापार करने के लिए पैसों की जरूरत थी।
साहिल को पता था कि नाना-नानी ने 55 लाख का मकान बेचा है। इसमें से 25 लाख रुपये उन्होंने बैंक में जमा कराए हैं, बाकी उनके पास घर पर ही होंगे। योजना के तहत वह वह बीते आठ मई की सुबह 11 बजे वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर