पीयूष गोयल को चुनने के लिए प्रतिबद्ध ‘धडक’
मुंबई (गिरजा शंकर अग्रवाल)
उत्तर मुंबई महायुती के प्रत्याशी पीयूषजी गोयल ने धड़क वर्कर्स यूनियन के संस्थापक महासचिव वर्कर्स नेता अभिजीत राणे से मुलाकात की और धड़क वर्कर्स यूनियन की ओर से समर्थन पत्र दिया। पियुषजी गोयल ने अभिजीत राणे को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस बार सहयोग के लिए, उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र में धड़क वर्कर्स यूनियन की बड़ी ताकत है और संजय गांधी पार्क के सभी वन वर्कर्स धड़क वर्कर्स यूनियन के सदस्य है।लोखंडवाला, बोरीवली गेट नं. 1, गेट नंबर 3, विलासराव देशमुख गार्डन कांदिवली, वर्कर्स हॉस्पिटल, संजय गांधी गार्डन, गोकुल गैलेक्सी, टीपू सुल्तान (मालवानी), नूर मस्जिद (मालवानी), फाउंडेशन स्कूल (लोखंडवाला) आदि। क्या रिक्षा टैक्सी चालक ओनर्स यूनियन का रुख है और सैकड़ों रिक्शे चालक ‘धडक’ यूनियन के सदस्य हैं। इस बार भाजपा मुंबई सचिव विनोद शेलार के साथ उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज