मंडावर-सायपुर पाखर से लापता युवक दिनेश मीना उर्फ डी.के. का शव मिला कुऐं में
एक दिन पूर्व घर से बिना बताये लापता हो गया था मृतक डी.के.
रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
मंडावर थाना इलाके के ग्राम सायपुर पाखर में एक दिन पूर्व लापता हुये व्यक्ति दिनेश उर्फ डी.के. का शव घर से कुछ दूरी पर ही ग्राम स्थित कुऐं से मिला है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सायपुर-पाखर का ही व्यक्ति दिनेश उर्फ डी.के. मीना दिनांक 15 मई 2024 मंगलवार को सुबह से ही घर से बिना बताये लापता हो गया था जिसे लेकर उक्त मृतक के परिजनो ने उसे ग्राम सहित आस पास सभी संभावित जगहो पर तलाश कर लिया था लेकिन उसका कही कोई सुराग नही लग सका था तब परेशान होकर मृतक के पुत्र दीपक मीना ने अपने पिता की गुमशुदगी भी मंडावर थाने पर दर्ज कराई थी उसके बाद बुधवार को ही शाम को ग्रामीणो के द्वारा ही शंका के आधार पर उक्त ग्राम स्थित सूखे कुऐं मे झाँककर देखा तो कुऐ मे लाश जैसा कुछ दिखाई देने पर उक्त मृतक दिनेश के परिजनो को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया व फिर मृतक के पुत्र द्वारा स्थानीय मंडावर थाना पुलिस को सूचित किया गया तब पुलिस मौके पर पहुँची व पुलिस की मौजूदगी में ही ग्रामीणो की मदद से मृतक के शव को कुऐं से बाहर निकाला गया इस दौरान मृतक के परिजनो ने उक्त घटना को लेकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया तथा खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह का कोई मामला इस संबंध में दर्ज नही कराया गया है ।