न्यूज़ रिपोर्टर विक्रम हिंडौन सिटी
पक्षीयो के लिए परिंदे लगाये सार्वजनिक विभाग खण्ड हिंडौन सिटी अधिशाषी अभियंता श्री हरीनारायण मीना जी, सहायक अभियंता श्री मनीष कुमार मीना जी, कनिष्ठ अभियंता श्री तरूण कुमार शर्मा और अकलेश कुमार शर्मा जी द्वारा पेड़ो पर लटकाये गये मिट्टी के पात्र में पानी भर कर तेज़ गर्मियों के कारण कई बार पक्षी भूख प्यास से व्याकुल हो कर उड़ते उड़ते गिर जाते हैं और उनकी मृत्यु हो जाती हैं इसलिए प्यास से व्याकुल पक्षियों को परिंदो में पानी भर कर बचाया जा सकता है अत इसका मतलब ये है की अपनी छत या किसी पेड़ पर पानी भर कर जरूर रखें जिससे किसी पक्षी के प्राण बचाए जा सकते है


















Leave a Reply