मालू का बान हरीजन बस्ती मे पानी की समस्या
सोलन हिमाचल प्रदेश से पवन कुमार की रिपोर्ट
दून विधानसभा के अंतर्गत पहाड़ी इलाके मे पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे हि गर्मियाँ शुरु होती है वैसे हि पानी की समस्या होती है ग्राम पंचायत घड़सी के गाँव मालू के बान में तो पिछले कई महीने से पानी नही आ रहा मालू के बान हरिजन बस्ती के गीताराम ओर हरिचंद जी ने बता की उन्हे काफी समय से पानी की समस्या है उन्होंने कहा की विभाग मे फोन भी कीये लिखित रूप मे भी. शिकायत की है पर कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं हरिचंद ओर उनके परिवार ने बताया की पानी छोड़ने वाला अपनी मर्जी से पानी छोड़ता ह ओर ना मोके पर आता है
कांता देवी ने बताया की उनके घर् से थोड़ा उपर चार् पांच परिवार है जिनको पानी हमेसा मिलता ह ओर उन्होंने अपने खेत में लहसून प्याज लगया है ओर हमारे को पिने को भी पानी नही है हरीजन की बस्ती के लोगो ने कहा की आज आजादी के शहतर साल हो गये है पर आज तक उनको कोई भी मुलभुत सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है ना तो सड़क है ना हि पानी ना जाने कितनी सरकारे आई ओर गई किसी ने कोई हाल नी पूछा चुनाव के समय सब वोट क लिए वादे कर जाते है जितने के बाद् सब भूल जाते है
उन्होंने कहा की अगर हमे मुलभुत सुविधा उपलब्ध नहीं हुई तो लोकसभा चुनाव का बहिस्कार करेंगे