बिलासपुर का लापता राजू मिला अजय कालरा ओर पवनदीप सिंह ने उनके घरवलो से मिलाया
सोलन हिमाचल प्रदेश से पवन कुमार की रिपोर्ट
आप सभी को सूचित किया जाता है। की पिछले दस दिनों से राजू भाई s o बलदेव कुठेडा घूमरवी से जो पांच मई को लापता था उसे अजय कालरा और पवनदीप ने उसे उनके घर वालो के पास छोड़ दिया हैं उनके भाई ने बतया की वो शिमला गये थे वंहा से लापता हो गये थे
अजय कालरा ओर पवनदीप सिंघ ने बताया की यह व्यक्ति रात को सुआ खालि मे अचानक घर आ गया था ओर् खाना मांगने लगा घरवालो ने खाना खिलाया ओर पूछा की कन्हा से हो आप तो राजू जी ने लिख कर बतया की ये कुठेड़ा के है सत्यार्थ न्यूज़ के पवन कुमार द्वारा लगाई न्यूज देखने के बाद पता चला की ये लापता हे फिर दिये नम्बर पर फोन किया ओर उनके घर वालो ने बोला की आज रात अपने पास रखो सुबह हम ले जाएंगे. फिर सुबह अजय कालरा ओर पवनदीप सिंघ ने उनको आधे रास्ते तक छोडा ओर उनके घर वालो से मिला दिया