मंडावर-युवक का अपहरण कर पाँच लाख की फिरौती मांगने वाले मुल्जिम पुलिस गिरफ्त में
पाँच गिरफ्तार मुल्जिमो से घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर को किया जब्त व एक बाल अपचारी को किया निरुद्ध
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
मंडावर थाना इलाके के पीडीत व्यक्ति मुनफेद पुत्र नूर मोहम्मद जाति मेव ने दिनांक 13 मई 2024 सोमवार को थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके छोटे भाई वकील खाँ जो कि दिनांक 12 मई 2024 को दोपहर में ग्राम नांगल मेव से मंडावर आया था जहाँ से अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया था तथा अपहरणकर्ता उसके भाई को रिहा करने की एवज में पाँच लाख की फिरौती मांग रहे थे इसे लेकर मंडावर थाना पुलिस ने पीडीत व्यक्ति की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्याँ-138/2024 धारा 365,364A के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये सभी संबंधित जगहो पर मुल्जिमो की तलाश करते हुये महज चौबीस घंटो में ही बामनवास क्षेत्र इलाके से अपहरण कांड को अजांम देने वाले पाँचो मुल्जिम गौरव पुत्र बृजमोहन मीना उम्र 23 वर्ष निवासी-रमजानीपुरा पुलिस थाना बाटोदा जिला गंगापुर सिटी,पिन्टु पुत्र स्व. सुगनलाल मीना उम्र 25 साल निवासी- जीवत पुलिस थाना बाटोदा जिला गंगापुर सिटी,मोतीलाल पुत्र टीकाराम मीना उम्र 31 साल निवासी-जड़ावता पुलिस थाना सुरवाल जिला सवाईमाधोपुर,कुलदीप पुत्र प्रहलाद महर उम्र 32 साल निवासी-नादौती पुलिस थाना नादौती जिला गंगापुर सिटी,राजकुमार पुत्र प्रकाशचन्द मीना उम्र 30 साल निवासी सेवियापुरा पुलिस थाना सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार करते हुये मुल्जिमों के एक साथी बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है साथ ही अपहरणकर्ताओ के कब्जे से अपहरण कांड मे इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर गाडी संख्याँ-RJ14,TF-1284 को भी जब्त कर लिया गया है मंडावर थाना पुलिस ने न्यायालय से मुलजिमो का पी.सी. रिमांड प्राप्त करते हुये उनसे उक्त प्रकरण सहित उक्त मुल्जिमो का अन्य प्रकरणो मे शामिल होने के बारे मे भी गहनता से अनुसंधान जारी है।


















Leave a Reply