बंदरो का आतंक चरम पर छत पर बैठी युवती को काट किया गंभीर चोटिल
छत की डोली पर बैठी थी युवती जो कि छत से गिरने से हो सकता था बडा हादसा बाल बाल बची युवती
रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल

मंडावर नगरपालिका क्षेत्र मे बंदरो का आतंक फिलहाल चरम पर है इसी क्रम में ही शहर के ही नया बस स्टैण्ड रोड अजय नगर के सामने की निवासी क्षमा गुप्ता पुत्री संतोष अग्रवाल उम्र 22 वर्ष जो कि शुक्रवार 10 मई 2024 को हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहाना होने के चलते शाम को अपने ही घर की छत पर अपनी दादी व छोटे बहन भाईयो के साथ बैठी हुई थी तभी आतंकी बंदरो का एक झुण्ड वहाँ एकाएक आया और उन पर हमला कर दिया इस दौरान बंदरो ने क्षमा गुप्ता के हाथ पर काटते हुये उसे गंभीर जख्मी कर दिया तथा उक्त युवती जो कि अपनी घर की छत की दीवार पर बैठी थी वह नीचे गिरने से भी बाल बाल बची थी अन्यथा युवती की जान को लेकर एक बडा हादसा भी हो सकता था इसी दौरान उनकी चीख पुकार सुनकर उनके परिजन वहाँ छत पर पहुँचे व वहाँ मौजूद बंदरो के झुण्ड को किसी तरह भगाकर उसकी जान बचायी है उक्त घटना के बाद युवती के परिजन उसे शहर के राजकीय चिकित्सालय पर लेकर गये जहाँ मौजूद चिकित्सको ने उक्त घायल युवती का आवश्यक उपचार किया वहीं उक्त आतंकी बंदरो के कारण पूर्व में भी शहर सहित आस पास के क्षेत्र में लोगो के साथ कई बडी घटनायें भी घट चुकी है।

















Leave a Reply