रिपोर्ट मतीन अहमद
*न्यूज लखीमपुर खीरी*
दिनांक _12/5/2024
*बेहोश पड़े युवक के लिए मसीहा बनकर आए तीन युवक*
*गोला गोकर्णनाथ* पंकज कुमार निवासी अलीगंज रोड ग्राम महमदपुर। पंकज अपनी पत्नी के साथ 50000 रुपये नगद लेकर ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए गोला आया था।अपनी पत्नी को एजेंसी पर छोड़कर किसी कार्य से सिनेमा रोड से जा रहा था अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिससे उसके सर में काफी चोट लग गई। इसकी जेब में रिक्शा खरीदने के लिए 50000 रूपए भी थे काफी समय तक वही बेहोसी की हालत में पड़े रहने के बाद भी आस पास के किसी भी दुकानदार और राहगीरों के किसी तरह की कोई मदद नहीं की। *उसी समय मसीहा बनकर आए तीन युवक रिजवान अंसारी फौजी निवासी नीची भूड़ गोला,मनदीप सिंह और गुरुलाल सिंह निवासी पंजाब जो अपनी बुआ के यहां पहाड़पुर ग्रांट नंबर 3 में अपनी रिस्तेरी में आए थे तीनों ने बेहोश पड़े पंकज कुमार पुत्र अमृत लाल को ऑटो रिक्शा में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला में भर्ती करवाया।* जब उसकी जेब से तलाशी लेने पर उसकी जेब में 50000 रुपए नगद और एक पर्ची जिसपर उसके घर का नंबर मिला था। भर्ती करवाने के बाद घर के नंबर पर फोन करके उसके परिजनों को सूचना दी।
कुछ देर बाद जब युवक के परिजन उसकी पत्नी और उसके पिता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे तो 50000 हजार रूपए उसके पिता अमृत लाल के हाथों में तीनों युवक ने सुपुर्द किए। युवक और पैसों को सुरक्षित पाकर घर वालों ने तीनों युवकों का दिल से शुक्रिया अदा किया। और कहा इंशनियाक की ऐसी मिसाल आज कल बहुत ही कम देखने को मिलती है।