अपना कर्तव्य निभाएंगे मतदान करने जायेंगे – शिक्षास्थली फाउंडेशन
मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से शिक्षास्थली फाउंडेशन ने स्वयंसेवियों एवं गांव के लोगों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया, मतदान करना सभी की जिम्मेदारी है सरकार के कामकाज से खुश नहीं है उन्हें भी मतदान करना चाहिए मतदान सभी नागरिकों का कर्तव्य है देश को मजबूत सरकार देने एवं देश के विकास की जिम्मेदारी भी देश की मतदाताओं की है अगर वह एक ऐसा नेता चुनेंगे जो देश और समाज को बेहतर रूप से समझेगा,और उनके उनके किए गए कार्यों से समाज एवं देश को भी सुखी और संपन्न रहेगा, लोकतंत्र का मतलब ही होता है लोगों की सरकार और आज हम सब मिलकर देश में एक नई सरकार के चुनाव में अपनी हिस्सेदारी अपना वोट डालकर दे सकते हैं, कई गांव में व्यापक जनसंपर्क और लोगों को चुनाव के प्रति जागरूक करने का कार्य शिक्षास्थली फाउंडेशन कर रहा है और लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आश्वासन भी ले रहा है,शिक्षस्थली फाउंडेशन के निदेशक डॉ.पंकज शुक्लाभी लगातार लोगों से यह संपर्क कर रहे हैं कि उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए और देश के नवनिर्माण एवं विकास में अपना योगदान देना चाहिए, इस अवसर पर शिक्षास्थली फाउंडेशन की स्वयं सेविका रोली, रामू, सुरेश, अभी, लम्बरदार, मनोज, दीपक आदि उपस्थित रहे.