पूरा देश भाजपा के साथ, अबकी बार फिर मोदी सरकार 400 पार – योगी आदित्यनाथ
संवाददाता – पंकज कुमार शुक्ला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी में धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी और सांसद रेखा वर्मा के पक्ष में वोट की अपील की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा लोकसभा चुनाव- 2024 एक निर्णायक मोड़ पर आ चुका है
. अब तक तीन चरणों में चुनाव संपन्न हो चुका है. वहीं बचे चरणों ने पहले से ही रुझान तय कर दिये हैं. पूरे देश का रुझान है कि फिर एक बार मोदी सरकार. देश की जनता जनार्दन जो राम को लाए हैं, हम उनको लाने की बात कह रही है. इस बार देश में पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसी सरकार ने 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया और उसके बाद भी जनता जनार्दन पूरे उत्साह और उमंग के साथ बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने जा रहा
भारत की जनता यह कृतज्ञता इसलिए जाहिर कर रही है क्योंकि मोदी सरकार ने देश के विकास, कल्याण और सम्मान के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत का निर्माण करके वर्तमान और भावी पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल करने का काम किया है.