रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 11/05/2024
जिला ललितपुर
जगह बानपुर
*अपहरण का वांछित अभियुक्तों को बानपुर पुलिस ने किये गिरफ्तार*
ललितपुर/बानपुर । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित/वारंटी हेतु। उप निरीक्षक प्रवीण गिरि पुलिस बल के साथ वांछित अभियुक्त संबंधित मुकदमा 118/2024 धारा 363 /366 भादवि की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में मामूर थे । की मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनुज पुत्र बलराव उपाध्याय निवासी रामछायरी थाना मालथौन जिला सागर को ग्राम तेरा के पहले रेल ब्रिज के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया ।
अभियुक्त अनुज पुत्र बलराम उपाध्याय उपयुक्त को मु. अ. स.118/2024 धारा 363/366 भादवि 11/12 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर ।
उप निरीक्षक प्रवीण गिरि चौकी प्रभारी कचरौदा।
कांस्टेबल अजय कुमार कुमार ।
महिला कांस्टेबल पूजा शामिल रहे ।
*सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट*