रिपोर्ट आयुष पाण्डेय 11/04/2024 संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश
• राज्यांश बजट देने में असफल सरकार एनपीएस कटौती बंद करे -संजय द्विवेदी

????आदर्श इंटर कालेज उमरिया में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का संवाद कार्यक्रम संपन्न
◾◾◾
धनघटा(संतकबीरनगर) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का शिक्षक संवाद कार्यक्रम आदर्श इंटर कालेज उमरिया बाजार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश राम व संचालन इकाई मंत्री मनीराम ने किया। बैठक में शिक्षकों ने एनपीएस अपडेट ना होने व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज उठाई।प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के वेतन से एनपीएस की कटौती कर रही है किंतु अप्रैल 2023 से अप्रैल 2024 तक का कटौती की गई कर्मचारी अंशदान का रुपया प्रान एकाउंट में प्रदर्शित नही हो रहा है। विभाग कहता है कि सरकार ने एक वर्ष से एनपीएस का बजट निर्गत नही किया है। उन्होंने कहा है कि जब सरकार एनपीएस का राज्यांश नही दे पा रही है और तो कर्मचारियों के वेतन से एनपीएस क्यों काटा जा रहा है। सरकार जब तक राज्यांश का बजट नही देती तब तक एनपीएस की नियमित कटौती बंद किया जाय। इस दौरान विंध्याचल सिंह, जयहिंद, शिवजीत कुशवाहा, प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह, मनीराम, प्रवीण कुमार यादव, राहुल शुक्ला, समर पाल यादव सुशील मौर्य, समसुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद रहेशिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन राम कृष्ण परमहंस इंटर कालेज मुखलिसपुर, रामेश्वर प्रसाद मौर्य स्मारक इंटर कालेज ठकुराडांडी, दिव्यांश पब्लिक स्कूल बगही में भी सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष महेश राम ने कहा कि शिक्षक साथ दें तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आक्रामक संघर्ष किया जायेगा। शिक्षक समस्याओं से हमें अवगत कराएं, हम उस पर समयबद्ध कार्यवाही कराएंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य सतीश कुमार भारती, रमेश यादव, प्रदीप कुमार, अनिल पांडेय, चंद्रदेव, घनश्याम सिंह राणा, महबूब आलम, जनार्दन पांडेय, पंकज, प्रमोद चौधरी, राम प्रकाश मौर्य, सत्येंद्र, श्रीकांत, सुशील सिंह, गौरव मौर्य, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
















Leave a Reply