Advertisement

बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाइवे 11 पर अनियंत्रित होकर पलटी कारः आर्मी जवान का परिवार बीकानेर से यूपी जा रहा था , पत्नी गंभीर रूप से घायल बीकानेर रैफर

न्यूज़ रिपोर्टर पुखराज बोहरा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ आज सुबह सूर्य की पहली किरण के साथ एक दुखद खबर निकल कर आ रही है। बीकानेर से यूपी-कानपुर जा रहे आर्मी के एक जवान की कार UP35AY5622 श्रीडूंगरगढ़ के जोधासर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में उस वक्त आर्मी जवान का पूरा परिवार था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उनकी पत्नी को गंभीर चोट आई है वहीं चार अन्य को मामूली चोट लगी है। फिलहाल कार को सड़क से किनारे कर रास्ता फिर से शुरू करवाया गया शनिवार सुबह इंडियन आर्मी का जवान प्रभात छुट्टी मिलने पर अपने परिवार के साथ कानपर जा रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण मोड़ पर अनियंत्रित होकर उनकी कार पलट गई। कार पलटते-पलटते सड़क से काफी दूर करीब सौ फीट दुरी पर जाकर गिरी। कई बार पलटने के कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पांच जनों में एक महिला प्रियंका पत्नी प्रभात को गंभीर चोट आई है। कार में बच्चे भी थे, जिन्हें मामूली चोट आई है। घायलों को तुरंत श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के ।बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। अन्य घायलो को टोल एम्बुलेंस में ही टोल कम्पनी के मेडिकल स्टाफ ने प्राथमिक उपचार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सेरुणा से नेशनल हाइवे की टीम मौके पर पहुंची। कार को हटाया गया।
हर रोज हादसे-
श्रीडूंगरगढ़, सेरुणा, जोधासर सहित कई गांवों से गुजरते नेशनल हाइवे पर हर सप्ताह एक-दो एक्सीडेंट हो रहे हैं। सड़क को फॉरलेन करने का मुद्दा कई बार उठा लेकिन अब तक इस समस्या का कोई समाधान नजर नही आ रहा ना ही हाइवे अथॉरिटी के द्वारा अवैध कट ओर टूटी सड़क और रेलिंग पर ध्यान आकर्षित हो रहा है प्रशासन को भी कड़े कदम उठाकर तेज़ रफ़्तार गाड़ियों पर भी अंकुश लगाना चाहिए
इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर बनाने की मांग को लेकर प्रशासन व आम आदमी को जागरूक होना
पड़ेगा ताकी समय रहते कोई बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!