रिपोर्ट रमेश सोनकर
*पांच सालों से अधूरा पड़ा पानी टंकी का निर्माण, लोगो की टूट रही आस*
जिला बलरामपुर
*उतरौला/बलरामपुर।* जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला के हुसैनाबाद बाजार में 5 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण कार्य 5 सालों से अधूरा पड़ा है, जिससे लोगो की आस टूट रही है। मामला तहसील उतरौला क्षेत्र के हुसेनाबाद बाजार का है। यहां पर पांच करोड़ रुपए के लागत से बनने वाला पानी की टंकी का निर्माण कार्य धन के अभाव में पांच सालों से अधूरा पड़ा हुआ है।
वहीं, इस निर्माण कार्य हो जाने से 42 मजरे के करीब 20 हजार आबादी को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी, लेकिन निर्माण अधूरा होने से आपूर्ति नहीं हो रही है। ग्राम हुसेनाबाद बाजार में पानी की टंकी से वहां की आबादी के लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए शासन ने चार करोड़ निन्यानबे लाख रुपए जल निगम को आवंटित किया गया था।
शासन ने बजट की पहली किस्त दो करोड़ इक्यावन लाख रुपए आवंटित कर दिया। पहली किस्त मिलने पर कार्यदायी संस्था ने पानी की टंकी का निर्माण कर दिया, लेकिन दूसरी किस्त न मिलने पर अन्य निर्माण कार्य पांच साल से ठप पड़ा हुआ है। शासन से बजट की दूसरी किस्त न मिलने पर ग्रामीणों के घरों में पानी आपूर्ति के लिए पाइप लाइन नहीं बिछाई जा सकी है। लगभग 20 हजार लोग आस लगाए बैठे हैं।
अधिशासी अभियंता जल निगम मुकीम अहमद ने बताया कि जितना बजट मिला था, उतना निर्माण कार्य हुआ है। बाकी कार्य शासन से बजट की दूसरी किस्त मिलने पर पूरा होगा।