‘सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: केजरीवाल की जमानत पर फैसला आज; एअर इंडिया एक्सप्रेस स्टाफ की हड़ताल खत्म; रूस बोला- भारत के चुनाव में रुकावट डाल रहा अमेरिका*
1.बढ़ा सियासी तापमान, शाह-योगी की होंगी सभाएं, पीएम का रोड शो प्रस्तावित, दिखेगी राहुल-अखिलेश की जोड़ी
2. राहुल का दावा- PM के हाथ से फिसल रहा लोकसभा चुनाव, 10 साल में चुनिंदा लोग अरबपति बने
3. पीएम मोदी-राहुल को पब्लिक डिबेट की चुनौती, दो पूर्व जजों और एक पत्रकार ने दोनों के नाम पत्र में लिखा- जनता सार्थक जवाब चाहती है
4. एअर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू ने हड़ताल वापस ली, बर्खास्त 25 कर्मचारी बहाल होंगे; 7 मई को 200 क्रू-मेंबर्स छुट्टी पर चले गए थे
5. रॉबर्ट वाड्रा बोले- शायद राज्यसभा जाकर लोगों की सेवा करूं, राजनीति में जरूर उतरूंगा; पित्रोदा के बयान पर कहा- उन्होंने बकवास की
6.दैनिक भास्कर हवा का रुख=तेलंगाना में BRS में भगदड़, BJP-कांग्रेस के लिए मौका, 9 से 1 सीट पर आ सकती है KCR की पार्टी, हैदराबाद में ओवैसी ही किंग
7. विदेश मंत्री जयशंकर बोले- PoK भारत का हिस्सा, प्रत्येक सियासी दल उसकी वापसी के लिए प्रतिबद्ध
8. दुष्यंत चौटाला का उलटा पड़ गया दांव, 3 MLA पहुंच गए खट्टर के द्वार; पार्टी में टूट का खतरा
9. तीन बागी विधायकों पर JJP का ऐक्शन, पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर संग बैठक करने पर थमाया नोटिस
10. क्या जनता के पैसे से बने मंदिर को कोई बंद कर सकता है? PM की ‘बाबरी लॉक’ टिप्पणी पर शरद पवार का सवाल
11. चारधाम यात्रा आज से, 6:55 पर खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, 2 दिन पहले से गौरीकुंड हाउसफुल; जीरो डिग्री टेम्प्रेचर के बीच 10 हजार श्रद्धालु मौजूद
12. मुंबई के बाद पंजाब भी आईपीएल से बाहर, बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, दिल्ली से अगला मैच
13. lPL 2024 का गणित, पंजाब किंग्स प्लेऑफ रेस से बाहर, हर्षल बने टॉप विकेट टेकर; आज हारी तो बाहर होगी गुजरात टाइटंस