केरल के राज्यपाल अयोध्या पहुचे रामलला के दर्शन करने अधिकारियो ने महर्षि बाल्मीकि इयरपोर्ट पर किया स्वागत
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अयोध्या पहुंचे राम लाल के दर्शन करने पहुंचे अधिकारियों ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया एयरपोर्ट पर मीडिया से हुए मुखातिब आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मैं जनवरी में दो बार अयोध्या आ चुका हूं जो भाव उस समय था वही भाव आज भी है मैं कई बार अयोध्या आ चुका हूं उन्होंने कहा मैं अयोध्या का पडोसी भी हूँ मैं पहले भी आता रहा हूं यह हमारे लिए खुशी और गर्व की बात की मैं 22 जनवरी को भी आया था और अब 22जनवरी के बाद अब आया हूँ आज केवल रामलाल के दर्शन करने आया हूं
सत्यार्थ न्यूज अयोध्या
संतोष कुमार पाण्डेय